ट्रंप को एक और झटका, अब व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने दिया इस्तीफा

अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने पद से इस्तीफा दे दिया. स्पाइसर ने नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में यह कदम उठाया.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

साद बिन उमर

  • वाशिंगटन,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने पद से इस्तीफा दे दिया. स्पाइसर ने नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में यह कदम उठाया.

स्पाइसर ने शुक्रवार सुबह व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि वह व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक के लिए उनकी पसंद से सहमत नहीं है और अपना पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है कि ट्रंप ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया, लेकिन स्पाइसर ने राष्ट्रपति को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है. बाद में व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की.

बता दें कि इस साल मई में माइक डुबके ने संचार निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था. डुबके का इस्तीफा ट्रंप प्रशासन के लिए पहला झाटका था. तब से ही संचार निदेशक का यह पद खाली था और स्पाइसर ही संचार निदेशक से जुड़ी जिम्मेदारियों को अंतरिम रूप से संभाल रहे थे. उन्होंने स्कारामुची को नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले का कड़ा विरोध किया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement