अमेरिका के EF-4 तूफान में मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंची

मौसम विभाग के इंचार्ज क्रिस डार्डन ने बताया की घातक बवंडर EF-4 से कम से कम 24 मील तक के इलाके में शहर में तबाही हुई. एजेंसियां नुकसान का जायजा ले रही हैं.

Advertisement
अलबामा राज्य के ली काउंटी में बवंडर से नुकसान  (फोटो- रॉयटर्स) अलबामा राज्य के ली काउंटी में बवंडर से नुकसान (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अमेरिका के अलबामा राज्य के ली काउंटी में रविवार दोपहर आए बवंडर ने पूरे शहर में तबाही मचाई है. इस बवंडर की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत हो गई. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस विनाशकारी बवंडर की रफ्तार 170 मील प्रति घंटे थी. मौसम विभाग के इंचार्ज क्रिस डार्डन ने बताया की घातक बवंडर (EF-4) से कम से कम 24 मील तक के इलाके में शहर में तबाही हुई. एजेंसियां नुकसान का जायजा ले रही हैं.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि FEMA को अलबामा राज्य में ए प्लस उपचार देने के लिए कह दिया गया है. ताकि उन सभी मासूम लोगों की हरसभंव मदद हो सके जो इस घातक बवंडर की चपेट में आए हैं. उन्होंने अलबामा की गवर्नर काय इवे को सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि वो बहुत जिम्मेदार गवर्नर  हैं, साथ ही  FEMA और मेरे साथ इस हादसे पर गंभीर रूप से काम कर रही हैं.

वहीं, अलबामा की गवर्नर काय इवे ने सोमवार शाम अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश भर के लोगों को, कृपया बता दें कि अलबामा में हम सभी ने आपके समर्थन की सराहना की है और हम एक साथ मिलकर इस नुकसान को दूर करेंगे. इससे पहले भी अलबामा ने नुकसान को दूर किया है. बता दें कि बवंडर का सबसे ज्यादा असर ली काउंटी पर ही पड़ा. यहां के शेरिफ जे जोंस के मुताबिक- बवंडर ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया. बवंडर की चौड़ाई लगभग एक मील के एक चौथाई हिस्से जितनी थी और जमीन पर यह कई किलोमीटर तक फैल गया. बवंडर के चलते कई पेड़ उखड़ गए और मलबा सड़कों पर आ गया.

Advertisement

क्रिस डार्डन ने बताया कि अनुमान लगाया गया है कि इस EF-4 बवंडर की चौड़ाई लगभग 0 .87 मील थी. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि पूर्व-मध्य अलबामा में चार बवंडरों की पुष्टि की गई. वहीं ली काउंटी के कोरोनर बिल हैरिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है. कुछ लोगों को रविवार दोपहर को तूफान आने से केवल पांच मिनट पहले ही चेतावनी दी गई थी. ली काउंटी में बवंडर की पहली चेतावनी 2:58 बजे जारी की गई थी. साथ ही नुकसान की पहली रिपोर्ट पांच मिनट बाद आई.  

कैसे आया EF-4 तूफान?

* बवंडर (EF-4) को ली काउंटी में दोपहर 12 बजे देखा गया

* बवंडर की चेतावनी दोपहर 2:58 पर शहर में दी गई

* पहले नुकसान की रिपोर्ट 3:03 पर आई

* बाकी नुकसान की रिपोर्ट 3:30 पर आई

* बवंडर की दूसरी चेतावनी 3:38 पर शहर में दी गई

* पहले नुकसान की रिपोर्ट 3:51 पर आई

* बाकी नुकसान की रिपोर्ट शाम 4  बजे आई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement