राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान एअर इंडिया-वन में तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट तीन घंटे तक रुकी रही. यह घटना स्विटजरलैंड के ज्यूरिख की है. राष्ट्रपति इस वक्त तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं. स्विटजरलैंड से उनकी फ्लाइट स्लोवेनिया जाने वाली थी. यही पर उनकी फ्लाइट में इंजीनियरों को 'रडर फॉल्ट' का पता चला, इसके बाद तीन घंटे तक उनकी फ्लाइट रुकी रही.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछली रविवार रात तीन देशों-आईसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए थे. फिलहाल वे दो देशों की यात्रा कर अंत में स्लोवेनिया जाने वाले थे जहां उनके विमान में खराबी की सूचना मिली. स्लोवेनिया दौरा पूरा करने के बाद राष्ट्रपति 17 सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे. फ्लाइट में गड़बड़ी के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया ने इस मामले में 'फुल इंक्वायरी' का आदेश दिया है.
इससे पहले बीते शनिवार को पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ने की अनुमति देने के नई दिल्ली के आग्रह को ठुकरा दिया. जियो न्यूज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.'
aajtak.in