तालिबान से सीजफायर पर पंजशीर के शेरों की दहाड़- एक इलाके नहीं, पूरे अफगानिस्तान के लिए लड़ रहे

अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके में अभी तालिबान का कब्जा नहीं हो पाया है. यहां पर अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस ने मोर्चा संभाला हुआ है, हालांकि दोनों पक्ष अब आपस में बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement
अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी (File) अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी (File)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • तालिबान-नॉर्दर्न एलायंस में भी डील पक्की नहीं
  • दोनों पक्ष पंजशीर को लेकर बातचीत कर रहे हैं

अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके में तालिबान अभी तक अपना वर्चस्व नहीं जमा पाया है. तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच इस सीजफायर पर डील की बात सामने आई. लेकिन अब नॉर्दर्न एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद के करीबी फहीम दश्ती ने अभी डील पक्की होने की बात नकार दी है. फहीम के मुताबिक, अभी भी बातचीत जारी है.

फहीम दश्ती ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि वह सिर्फ किसी एक हिस्से के लिए ये जंग नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि पूरे अफगानिस्तान के लिए लड़ रहे हैं. हम अफगान नागरिकों के हितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए ये जंग लड़ रहे हैं. 

अहमद मसूद के करीब फहीम दश्ती का कहना है कि तालिबान को हर किसी के हक और बराबरी का आश्वासन देना होगा. अगर तालिबान के साथ साझा सरकार का फॉर्मूला तय होता है, तो हम भी काबुल सरकार का हिस्सा होंगे.

Advertisement

अभी दोनों पक्षों में हो रही है बातचीत

आपको बता दें कि तालिबान अभी तक पंजशीर इलाके में कब्जा नहीं जमा पाया है. पंजशीर में अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस ने मोर्चा संभाला हुआ है और तालिबान का मुकाबला कर रहे हैं.

हाल ही में ये जानकारी मिली थी कि तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस सीजफायर पर राजी हो गए हैं और बातचीत के जरिए मसले को हल किया जा रहा है. लेकिन अब ये साफ हुआ है कि अभी कोई डील नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ बातचीत ही हो रही है. 

अहमद मसूद पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर तालिबान जंग चाहेगा तो हम और हमारे लड़ाके उसके लिए भी तैयार हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement