'तालिबान ने की प्रेग्नेंट पुलिस अफसर की हत्या', पति-बच्चों के सामने क्रूरता

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान पर एक प्रांतीय शहर में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है है. बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी प्रेग्नेंट थीं.

Advertisement
बानू नेगर (फाइल फोटो) बानू नेगर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • परिवार के सामने पीट-पीटकर हत्या
  • तालिबान ने हत्या के आरोप से किया इनकार

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का क्रूर चेहरा सामने आने लगा है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान पर एक प्रांतीय शहर में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी प्रेग्नेंट थी.

आरोप है कि बानू नेगर नाम की महिला पुलिसकर्मी की हत्या मध्य घोर प्रांत की राजधानी फिरोजकोह में परिजनों के सामने ही तालिबान ने कर दी. यह हत्या अफगानिस्तान में महिलाओं के दमन की बढ़ती खबरों के बीच हुई है. हालांकि, तालिबान ने इस हत्याकांड से खुद को अलग कर लिया है. उसका कहना है कि नेगर की मौत में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.

Advertisement

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम घटना से अवगत हैं और मैं पुष्टि कर रहा हूं कि तालिबान ने उसे नहीं मारा है, हमारी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि तालिबान ने पहले ही पिछले प्रशासन के लिए काम करने वाले लोगों के लिए माफी की घोषणा कर दी थी, और नेगर की हत्या को "व्यक्तिगत दुश्मनी या कुछ और" हो सकती है.

घटना का विवरण अभी भी अस्पष्ट है, क्योंकि फिरोजकोह में कई लोग बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि तालिबान ने शनिवार को नेगर को उसके पति और बच्चों के सामने ही पीट-पीट कर मार डाला. रिश्तेदारों ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक कमरे के कोने में खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं.

परिवार का कहना है कि स्थानीय जेल में काम करने वाली नेगर आठ महीने की गर्भवती थीं. रिश्तेदारों का कहना है कि शनिवार को तीन बंदूकधारी घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को बांधने से पहले उसकी तलाशी ली. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि घुसपैठियों को अरबी बोलते हुए सुना गया.

Advertisement

15 अगस्त को सत्ता संभालने के बाद से तालिबान ने अपनी छवि बदलने की लाख कोशिश की है, लेकिन अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में अभी भी क्रूरता और दमन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement