तालिबान में पड़ गई फूट...सत्ता के बंटवारे पर आमने-सामने हक्कानी ग्रुप और मुल्ला बरादर

अफगानिस्तान में सरकार गठन बार-बार टल रहा है. तालिबान के अलग-अलग गुटों में सत्ता के बंटवारे को लेकर मतभेद है, इसी वजह से ये देरी हो रही है.

Advertisement
मुल्ला बरादर को मिल सकती है सरकार की जिम्मेदारी (फाइल फोटो) मुल्ला बरादर को मिल सकती है सरकार की जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • सत्ता के बंटवारे पर तालिबान में मतभेद
  • मुल्ला बरादर के गुट के साथ हक्कानी नेटवर्क का मतभेद

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान अब सरकार बनाने की ओर बढ़ चुका है. पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सरकार बन जाएगी, लेकिन तालिबान की ओर से हर बार तारीख बढ़ा दी जा रही है. अब इसके पीछे का कारण भी पता चल गया है, माना जा रहा है कि तालिबान के गुटों में सत्ता के बंटवारे को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

तालिबान की ओर खुद इस बात को स्वीकार किया गया है कि हक्कानी ग्रुप और तालिबान इस्लामिक अमीरात में सत्ता के बंटवारे को लेकर मतभेद हैं. इसी वजह से सरकार के गठन में देरी हो रही है. 

Advertisement


रिपोर्ट्स के मुताबिक, हक्कानी ग्रुप अफगानिस्तान की नई सरकार में किसी भी अन्य दल की एंट्री नहीं चाहता है. जबकि मुल्ला बरादर की अगुवाई में तालिबान की कोशिश है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग तबकों को साथ लाया जाए और सरकार में शामिल किया जाए. इसी मुद्दे को लेकर दोनों गुटों में मतभेद हो रहा है. 

अफगान मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि बीते दिनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ भी काबुल में पहुंचे हैं. जानकारी है कि उन्हें तालिबान द्वारा बुलाया गया है, ताकि सरकार गठन से पहले उनके संगठनों में जो मतभेद हैं उसे दूर करवाया जा सके. ऐसे में हक्कानी ग्रुप और तालिबान के बीच सुलह का मामला ISI देख रही है. 

अब पंजशीर भी तालिबान के पास...

गौरतलब है कि अब तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा किए हुए लगभग एक महीना होने वाला है. ऐसे में सरकार गठन को लेकर दुनिया की नज़रें उसपर टिकी हैं. मुल्ला बरादर को सरकार का प्रमुख बनाया जा सकता है, जबकि मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सुप्रीम लीडर बनाया जा सकता है. 

पहले तालिबान को पंजशीर के मोर्चे पर दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब दावा है कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है. तालिबान के लड़ाकों ने यहां अपना झंडा भी लहरा दिया है. नॉर्दर्न एलायंस के कई अहम कमांडरों को तालिबान ने मार देने का दावा किया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement