तालिबान का खौफ, अफगानिस्तान में बुर्के के दाम 10 गुना बढ़े, महिलाएं घरों से नहीं निकल रहीं

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर दिखना शुरू हो गया है. 20 साल पहले जो हालात थे, वही हालात फिर से बनने शुरू हो गए हैं. महिलाएं घरों से निकलने से डर रही हैं. काबुल में बुर्के की कीमतें आसमान छू रही हैं.

Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुर्के की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. (फाइल फोटो- Reuters) रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुर्के की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. (फाइल फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • काबुल,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • काबुल में बुर्के की कीमतें बढ़ीं
  • महिलाओं में तालिबान का खौफ

अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) सत्ता में आ गया है. तालिबान की वापसी होते ही लोगों में डर और खौफ साफ दिखने लगा है. जिन लोगों ने तालिबान का पहला शासन देखा था, वो जानते हैं कि ये कितना खतरनाक है. खासतौर से महिलाएं. 

तालिबान की वापसी से सबसे ज्यादा खौफ में महिलाएं हैं. महिलाएं घरों से अकेले निकलने में डर रही हैं और इसी डर की वजह से वहां बुर्के (Burqa) की मांग बढ़ गई है. नतीजा ये हो रहा है कि वहां बुर्के की कीमतें आसमान छू रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल में बुर्के की कीमतें 10 गुना से ज्यादा बढ़ गईं हैं.  

Advertisement

तालिबान के पहले शासन के दौरान महिलाओं को अपने शरीर और चेहरे को बुर्के से ढंकना पड़ता था. इतना ही नहीं, महिलाएं पुरुष रिश्तेदार के बिना घरों से भी नहीं निकल नहीं सकती थीं. 2001 में तालिबान राज के खत्म होने के बाद वहां महिलाओं को लेकर हालात सुधरने शुरू हुए थे. महिलाओं को भी पुरुषों की तरह काम करने की इजाजत थी, लेकिन तालिबान की वापसी ने फिर से 20 साल पीछे धकेल दिया है. 

ये भी पढ़ें-- ‘मैं इंतजार कर रही हूं, तालिबानी आएं और मेरे जैसे को मार डालें’, अफगानी महिला मेयर ने बयां किया दर्द

CNN ने काबुल की एक महिला को कोट करते हुए लिखा है कि उसके घर में सिर्फ एक या दो बुर्के हैं, जिसे उसे अपनी बहन और अपनी मां के साथ भी शेयर करना है. महिला का कहना है कि अगर उनके पास बुर्का नहीं होगा तो उन्हें खुद को ढंकने के लिए बेडशीट या किसी और का इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement

वहीं, न्यूज एजेंसी AP को एक 25 साल की महिला ने बताया कि वो कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली हैं. उनका कहना है कि यहां की सड़कों पर सिर्फ गिनी-चुनीं महिलाएं ही दिख रही हैं. यहां तक कि महिला डॉक्टर भी घरों से निकलने में कतरा रही हैं.

उन्होंने बताया, 'मैं तालिबान के लड़ाकों का सामना नहीं कर सकती. उनको लेकर मेरे मन में अच्छी फीलिंग नहीं है. महिलाओं और लड़कियों को लेकर तालिबान की सोच को कोई बदल नहीं सकता. वो अब भी चाहते हैं कि महिलाएं घर पर ही रहें.' 

उनका कहना है, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बुर्का पहनने के लिए तैयार हो पाऊंगी. मैं इसे नहीं मान सकती. मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगी चाहे कुछ भी हो.'

तालिबान की ओर से महिलाओं की सुरक्षा का वादा किया है. तालिबान का कहना है कि महिलाएं काम पर जा सकती हैं और स्कूल भी जा सकती हैं. लेकिन महिलाओं को तालिबान की बातों पर भरोसा नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement