News Menu 17th June: G-7 में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे PM मोदी, इजरायल-ईरान के शहरों में ताबड़तोड़ अटैक

इजरायल ने ईरान के सरकारी न्यूज चैनल पर लाइव प्रसारण के दौरान हमला किया. इजरायल और ईरान के शहरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं और सायरन बज रहे हैं. नेतन्याहू का दावा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खात्मे से ही यह जंग रुकेगी. 

Advertisement
पीएम मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू पीएम मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 17 जून है. 1858 में आज के ही दिन रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य क्रांतिकारियों की अगुवाई में ग्वालियर के युद्ध में ब्रिटिश सेना के खिलाफ निर्णयाक लड़ाई लड़ी थी. इस दिन रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर में ब्रिटिश सेना का डटकर मुकाबला किया, लेकिन युद्ध के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुईं. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

Advertisement

जियोपॉलिटिकल रायता और इजरायल-ईरान जंग का पांचवां दिन... इजरायल ने ईरान के सरकारी न्यूज चैनल पर लाइव प्रसारण के दौरान हमला किया. इजरायल और ईरान के शहरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं और सायरन बज रहे हैं. नेतन्याहू का दावा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खात्मे से ही यह जंग रुकेगी. 

इस बीच यूरोपीय संग के विदेश मंत्रियों ने इजरायल और ईरान जंग पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की और इस तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की.

कनाडा की कॉफी... G-7 समिट के लिए कनाडा पहुंचे PM मोदी... प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गए हैं. वह लगातार छठी बार इस समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया इन तीन देशों के दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी किसी विदेश दौरे पर गए हैं. इस दौरान वह यहां कई द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश... एअर इंडिया की AI-171 फ्लाइट 13 जून को क्रैश हो गई थी. प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है, जिसके बाद जांच तेज हो गई है. डीएनए टेस्ट में अब तक 119 मृतकों की पहचान हो गई है. 

मुंबई में मॉनसून का कहर... मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. इससे लोकल ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित हुई हैं. जगह-जगह जलभराव की समस्या है, जिससे भयावह ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है. रायगढ़, पुणे और सतारा के घाटों को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सौराष्ट्र, साउथ गुजरात और केरल में भारी बारिश का अंदेशा है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार के बाद मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है.

बेंगलुरु भगदड़ और बीजेपी का प्रोटेस्ट... कर्नाटक बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट की योजना है.

मेघालय हनीमून मर्डर... गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास राजा रघुवंशी की हत्या की गई. मैचेट से राजा की हत्या की गई. सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम देने का आरोप है. सोनम फिलहाल कस्टडी में है और मामले की एसआईटी जांच हो रही है. एक व्लॉगर के वीडियो से नए सुराग भी मिले हैं.

Advertisement

अब चलते-चलते... 1857 के संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ने कहा था कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी. ये कहते हुए उन्होंने अंग्रेजों के सामने सरेंडर करने से इनकार कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement