रूस की एक महिला ने पाकिस्तान के मुल्तान में होटल की खिड़की से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की है. महिला अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान आई थी लेकिन जब वो अपने दोस्त से नहीं मिल पाई तो उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक, ये घटना सोमवार की है. पुलिस ने बताया कि रूसी महिला का नाम करिस्टिना मर्कूलोवा है. अब्दुल्ला नामक युवक की तलाश में 30 दिसंबर को करिस्टिना पाकिस्तान आई थी. अब्दुल्ला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब के शांगला हिल्स का रहने वाला बताया जा रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक, अब्दुल्ला और 30 वर्षीय करिस्टिना दुबई में साथ रहते थे. अब्दुल्ला करिस्टिना को दुबई में छोड़कर पाकिस्तान चला आया था.
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, महिला ने पाकिस्तान आने के बाद गुलगस्त कालोनी के एक होटल में कमरा लेना चाहा था. लेकिन, चूंकि वो होटल विदेशियों को ठहराने के लिए अधिकृत नहीं था इसलिए करिस्टिना को वहां ठहरने के लिए जगह नहीं मिली. होटल के मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद करिस्टिना को मुल्तान के महिलाओं के लिए बने एक सेंटर में ठहराया गया.
दो दिनों बाद महिला को शहर के ही किसी होटल में ठहरने की इजाजत दी गई. लेकिन पुलिस ने उसके शहर छोड़ने पर रोक लगा दी. करिस्टिना मर्कूलोवा के दोस्त का फोन भी बंद था और दोनों की बातचीत नहीं हो पा रही थी.
पुलिस ने बताया कि महिला के पास पाकिस्तान के और इलाकों में यात्रा करने के लिए जरूरी कागजात नहीं थे. इन सभी बातों से तनाव में आकर करिस्टिना होटल के अपने कमरे की खिड़की से कूद गई. महिला को हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं आई. उसकी स्थिति में सुधार होते ही उसे इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास भेज दिया गया.
aajtak.in