नवाज के सांसद ने उठाई आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ आवाज, पूछा- क्यों पाल रहे हो?

हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है. वो पाकिस्तान में अक्सर रैलियां करता हुआ दिखाई देता है और भारत के खिलाफ भी वह जहर उगलता रहता है.

Advertisement
हाफिज सईद हाफिज सईद

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ अब पाकिस्तान में भी आवाज उठने लगी हैं. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक सांसद ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने 'बीबीसी उर्दू' के हवाले से इस खबर को छापा है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की एक कमेटी में शामिल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी के एक सांसद ने हाफिज सईद समेत सभी 'नॉन स्टेट एक्टर्स' के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

सांसद राणा मोहम्मद अफजल ने कहा कि हाफिज सईद कौन से अंडे देता है कि जिस वजह से हमने उसे पाल रखा है. पाकिस्तान की विदेश नीति का हाल ये है कि हम आज तक हाफिज सईद को खत्म नहीं कर सके.

'भारत-पाकिस्तान के बीच हाफिज रुकावट'
सांसद ने आगे कहा कि भारत ने हाफिज सईद को लेकर दुनिया में पाकिस्तान की एक ऐसी छवि बना दी है कि जब कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान दुनिया में अपनी बात रखता है तो वहां के अधिकारी कहते हैं कि हाफिज के कारण दोनों देशों के संबंध खराब हैं. ऐसी रुकावटें दूर करने की जरूरत है.

हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है. वो पाकिस्तान में अक्सर रैलियां करता हुआ दिखाई देता है और भारत के खिलाफ भी वह जहर उगलता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement