वेनेजुएला की जेल में दंगों के बाद लगी आग, 68 लोगों की मौत

अटॉर्नी जनरल तारक साब ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने के पीछे की वजह क्या है. तारक साब ने बताया कि बताया चार प्रॉसिक्यूटर इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई

परमीता शर्मा

  • वैलेंसिया ,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की जेल में दंगे के दौरान आग लगने से 68 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार की है जिसकी जानकारी वैलेंसिया के अटॉर्नी जनरल ने दी. इस घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य जेल के बाहर इकट्ठे हुए. जानकारी के मुताबिक जेल में कैदियों के बीच दंगे शुरू हुए जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी.

Advertisement

अटॉर्नी जनरल तारक साब ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है . तारक साब ने बताया कि बताया चार प्रॉसिक्यूटर इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन के नजदीक बने इस जेल में 60 कैदियों की क्षमता थी, लेकिन यहां अक्सर इसकी क्षमता से ज्यादा कैदी होते थे. बताया जा रहा है कि इस जेल में बंद कैदियों के पास ड्रग्स, मशीन गन और हथियार होते थे. फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है.

खबरों की मानें तो जेल के बाहर इकट्ठे हुए परिवार के लोगों को शाम तक पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और आंसू गैस का इस्तेमाल कर उन्हें वहां से हटा दिया गया. हादसे में मारे गए एक कैदी के परिवार के सदस्य ने ट्वीट कर कहा है कि हम इंसाफ चाहते हैं. हम जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement