अमेरिका के शिकागो में गनमैन ने की अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोग घायल

अमेरिका के शिकागो की स्ट्रीट पार्टी में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उस समय पार्टी में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस घटना में गोली लगने से 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा फायरिंग की घटना अमेरिका के वेस्ट शिकागो से सामने आई है. जहां एक बंदूकधारी ने शिकागो की एक स्ट्रीट पार्टी में अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस से मिली जानकारी के मुताबिक एक गनमैन ने अमेरिका के वेस्ट शिकागो में चल रही एक पार्टी में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उस समय पार्टी में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस घटना में गोली लगने से 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को हुई इस घटना में घायल सभी लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि पार्टी में किसी बात को लेकर कुछ लोगों में झगड़ा हुआ था. जिसके कुछ देर बाद एक हल्के रंग की सेडान कार वहां पहुंची. उसी कार से किसी ने पार्टी में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फिर कार से भाग निकला. इस गोलीबारी में एक 25 वर्षीय पुरुष और पांच महिलाएं घायल हुई हैं, जिनकी उम्र 27 साल से 38 साल के बीच बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और रात करीब 2.47 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायलों की मदद शुरू की. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement

अमेरिका में यह इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. हाल के दिनों एसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां बंदूकधारी निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते नजर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement