इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप

भूकंप के इन जबरदस्त झटकों के बावजूद भूकंप-विज्ञानियों ने सुनामी की आशंका से इनकार किया है.

Advertisement
जमीन से 20 किमी अंदर था भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किमी अंदर था भूकंप का केंद्र

सूरज पांडेय

  • जकार्ता,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

इंडोनेशिया में भारतीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि इस भूकंप की गहराई भूतल से 20 किमी नीचे थी.

भूकंप के इन जबरदस्त झटकों के बावजूद भूकंप-विज्ञानियों ने सुनामी की आशंका से इनकार किया है. गौरतलब है कि इंडोनेशिया में बीती 12 जनवरी को भी 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका केन्द्र इंडोनेशियाई द्वीप मोलुका से 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम था और इसकी गहराई भूतल से 102 किमी नीचे थी.

Advertisement

हाल के दिनों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 8 जनवरी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement