IS के 55 आतंकियों ने अफगानिस्तान में टेके घुटने, तालिबान ने किया दावा

अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया है कि नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (IS) के 55 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पिछले हफ्ते 65 आतंकवादियों के एक और जत्थे ने इसी प्रांत में आत्मसमर्पण किया था.

Advertisement
तालिबान ने दावा किया है कि नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के 55 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है तालिबान ने दावा किया है कि नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के 55 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • पिछले हफ्ते भी 65 आतंकवादियों ने इसी प्रांत में आत्मसमर्पण किया था
  • IS के 55 आतंकियों ने किया सरेंडर

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया है कि नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (IS) के 55 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

एजेंसी के मुताबिक, नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में तालिबान के खुफिया महानिदेशालय से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईएस के 55 आतंकियों ने हथियार डाल दिए हैं.

पिछले हफ्ते 65 आतंकवादियों के एक और जत्थे ने इसी प्रांत में आत्मसमर्पण किया था. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से आईएस ने हमले और तेज कर दिए हैं और अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट और हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है. 

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में, तालिबान ने राजधानी काबुल में आईएस के एक ठिकाने को नष्ट करने का दावा किया था, जिसपर कई हमलों के लिए दोषी ठहराया गया था.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों बाद आतंकवादी समूह ने कंधार में बड़े पैमाने पर आत्मघाती बम विस्फोट का दावा किया. इसके अलावा नंगरहार और परवान प्रांतों में टारगेटेड किलिंग और उत्तरी कुंदुज प्रांत में एक शिया समुदाय की मस्जिद में बड़ा आत्मघाती बम विस्फोट किया, जिसमें 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. 

इसके अलावा दक्षिणी अफगान शहर कंधार में इमाम बरगाह शिया मस्जिद पर भी आत्मघाती हमला किया गया जहां  कुल 32 लोग मारे गए थे और 40 घायल हुए थे. यहां इस्लामिक स्टेट के दो लड़कों ने मस्जिद के गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लगभग 300 नमाजियों की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement