नाईजीरिया में पूर्व तानाशाह को मारने के लिए किए गए हमले में 42 की मौत

नाईजीरियाई शहर में प्रमुख मौलवी और पूर्व राज्यप्रमुख को निशाना बनाते हुए किए गए दो लगातार हमलों में गुरुवार को 42 लोगों की मौत हो गई. इसके लिए बोको हराम के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Advertisement
Explosion in Kaduna, Nigeria Explosion in Kaduna, Nigeria

aajtak.in

  • कानो,
  • 24 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

नाईजीरियाई शहर में प्रमुख मौलवी और पूर्व राज्यप्रमुख को निशाना बनाते हुए किए गए दो लगातार हमलों में गुरुवार को 42 लोगों की मौत हो गई. इसके लिए बोको हराम के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

अधिकारियों ने लक्ष्य बनाए गए शहर कदुना में लोगों को सड़के खाली करने का आदेश दे दिया है और व्यवस्था को फिर से बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. दर्जनों घायलों की मदद के लिए बचावकर्मियों लगे हुए हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पहला हमला एक आत्मघाती हमलावर ने शेख दाहिरू बाउची के काफिले पर किया. बाउची एक मौलवी हैं जो पांच साल से चल रहे बोको हराम विद्रोह का विरोध करते रहे हैं.

कदुना राज्य के पुलिस प्रमुख उमर सेहु ने बताया कि इस पहले हमले में 25 लोग मरे लेकिन बाउची को कोई चोट नहीं पहुंची.

दूसरे हमले में नाईजीरिया के मुख्य विपक्षी नेता मुहम्मद बुहारी को निशाना बनाया गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. बुहारी भी इस हमले में बच गए. उन्हें पहले भी धमकी मिलती रही है.

कदुना के गर्वनर मुख्तार रमलान येरो ने राजधानी में 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है ताकि कानून व्यवस्था को तोड़ने से रोका जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement