पाकिस्तान में मस्जिद के पास बाजार में धमाका, 4 पुलिसकर्मियों की मौत, 11 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था (फोटो-ट्विटर) बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए इकट्ठा हो रहे थे. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था.

Advertisement

प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने बताया कि इस धमाके में चार पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान में हिंसा की यह चौथी घटना है. इससे पहले 8 मई को लाहौर में दाता दरबार दरगाह की सुरक्षा में लगे एलीट फोर्स वैन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती बम धमाका हुआ था, इसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उसी दिन किला अब्दुल्लाह में एक धमाके में वली खान अचाकजई नामक एक आदिवासी नेता सहित तीन लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement