पढ़ें क्या हैं 31 अक्टूबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

31 अक्टूबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये तमाम खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
पढ़ें 31 अक्टूबर 2023 की 15 बड़ी खबरें. पढ़ें 31 अक्टूबर 2023 की 15 बड़ी खबरें.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अमेरिका एक खतरनाक परमाणु बम पर काम कर रहा है. वहीं, पराली जलाने को लेकर पाकिस्तान भारत से बात करने की तैयारी कर रहा है. जबकि, भारत में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. 31 अक्टूबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. गाजा में सीजफायर नहीं तो वोट नहींः मुस्लिम अमेरिकी

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच मुस्लिम अमेरिकियों के संगठन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है. नेशनल मुस्लिम डेमोक्रेटिक काउंसिल ने चिट्ठी में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गाजा में सीजफायर करवाएं. इसमें ये भी कहा गया है कि गाजा में सीजफायर नहीं हुआ तो मुस्लिम वोट भी नहीं मिलेंगे.

2. हीरोशिमा पर गिरे बम से भी ज्यादा ताकतवर बम बना रहा US

अमेरिका के रक्षा विभाग ने मंगलवार को घोषणा की है कि वो B61 न्यूक्लियर ग्रेविटी बम के मॉडर्न वैरिएंट B61-13 पर काम शुरू करने जा रहा है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान पर गिरे परमाणु बम से भी 24 गुना ज्यादा ताकतवर है.

Advertisement

3. AI को लेकर अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (EO) पर साइन किया, जो Artificial Intelligence को रेगुलेट करने का काम करेगा. नए ऑर्डर के बाद AI पर सेफ्टी और प्राइवेसी के मद्देनजर नए स्टैंडर्ड तैयार किए जाएंगे.

4. अमेरिका में हिंदू मंदिर को चोरो ने बनाया निशाना, दानपेटी चुराई

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में चोरों ने एक हिंदू मंदिर में घुसकर दान पेटी चुरा ली. ‘सैक्रामेंटो बी’ अखबार की खबर के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात पार्कवे के नजदीक हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर में हुई. चोरों ने रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि किन सामानों की चोरी हुई है, लेकिन संकेत मिले हैं कि एक दान पेटी की चोरी की गई है.

5. अमेरिका के कई शहरों में लगातार बढ़ रही घरों की कीमतें

अमेरिका के कई शहरों में घरों की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस साल की शुरुआत में घरों की कीमतों में वृद्धि दर 5.8 फीसदी रही है. शिकागो में घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है, जहां कीमतें 5 फीसदी की दर से बढ़ी हैं. न्यूयॉर्क में 4.98 फीसदी और डेट्रॉयट में 4.8 फीसदी बढ़ी है.

Advertisement

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. पराली को लेकर भारत से बात करेगा पाकिस्तान

सर्दियां बढ़ते ही प्रदूषण की समस्या भी बढ़ने लगी है. इस बीच पाकिस्तान का कहना है कि पराली जलाने को लेकर वो भारत से बात करेगा. दरअसल, पाकिस्तान का दावा है कि भारत के पंजाब में पराली जलने की वजह से लाहौर में एयर क्वालिटी खराब हो रही है. इसी मुद्दे पर वो भारत से बात करना चाहता है.

2. फ्रांस में हिजाब पहले महिला को पुलिस ने मारी गोली

फ्रांस की राजधानी पेरिस में मंगलवार को पुलिस ने हिजाब पहने एक महिला को गोली मार दी. यह घटना पेरिस मेट्रो स्टेशन पर हुई. चश्मदीदों का कहना है कि महिला जोर जोर से अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रही थी. वह खुद को बम से उड़ाने की धमकी भी दे रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, गोली महिला के पेट में लगी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई. 

3. इजरायल में उद्योगपतियों ने नेतन्याहू से मांगा इस्तीफा

हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध भी शुरू हो गया है. इजरायली कंपनी वॉकमी (WalkMe) के सीईओ और को-फाउंडर डैन एडिका ने सात अक्टूबर को हमास के हमले को लेकर इजरायली सरकार की नाकामी पर नेतन्याहू से इस्तीफा देने की मांग की है. इससे पहले इजरायल की एक और टेक कंपनी मोबिलिये (Mobileye) के फाउंडर ने भी नेतन्याहू से सत्ता छोड़ने को कहा था.  

Advertisement
बेंजामिन नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

4. कनाडा में खालिस्तान पर एक बार फिर जनमत संग्रह

भारत के कड़े विरोध के बावजूद कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी मूवमेंट रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने एक बार फिर अलग देश खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह का आयोजन किया है. एसएफजे ने दावा किया है कि इस जनमत संग्रह में कुल साठ हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है. यह जनमत संग्रह 29 अक्टूबर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में आयोजित किया गया. 

5. बांग्लादेश में बिगड़े हालात, सरकार ने तैनात की पैरामिलिट्री फोर्स

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है. जिसको देखते हुए सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है. इसके अलावा पुलिस विभाग और अन्य एजेंसियों की सुरक्षा चौकसी बढ़ाने के लिए कहा है.   

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच सीएम शिंदे ने बुलाई बैठक

मराठा आरक्षण मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक कल सुबह 10:30 बजे सह्याद्रि गेस्ट हाउस में होगी. सरकार आम सहमति के लिए सभी दलों से चर्चा करेगी और आगे संभावित समाधान के लिए काम करेगी. इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा संभव है.

Advertisement

2. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर में फिर एक आतंकी वारदात हुई है. दहशतगर्दों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर जान ले ली है. बीते तीन दिनों में ये तीसरा हमला है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बारामूला में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार की जान ली. मोहम्मद डार को उनके घर के पास गोली मारी गई. डार पीसीआर में तैनात थे.  

3. फोन हैकिंग के दावों पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब

देश की राजनीति में आज मोबाइल हैकिंग का मुद्दा तेजी से उठ रहा है. दरअसल मंगलवार सुबह कुछ विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए कि उनके Apple मोबाइल को सरकार द्वारा हैक करने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष के इन आरोपों पर अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सफाई दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के फोन हैकिंग के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.

महुआ मोइत्रा. (फाइल फोटो)

4. दो नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा कि वह 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी, लेकिन साथ ही उन्होंने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों पर बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी से क्रॉस एग्जामिन करने की इच्छा भी व्यक्त की. महुआ मोइत्रा दो नवंबर को 11 बजे समिति के सामने पेश होंगी.

Advertisement

5. जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के खिलाफ ED की चार्जशीट दाखिल

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ 31 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. नरेश गोयल को 1 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. ईडी का दावा है कि जांच के दौरान सामने आया है कि नरेश गोयल ने विदेशों में अलग-अलग ट्रस्ट बनाकर भारत से ये रकम भेजी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement