वीके सिंह की अगुवाई में 'ऑपरेशन संकट मोचन' शुरू, एयरलिफ्ट किए जाएंगे सूडान में फंसे 600 भारतीय

जनरल वी के सिंह दक्षिण सूडान से लोगों को निकालने के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से बीते साल करीब चार हजार भारतीयों को निकालने के अभियान की निगरानी की थी.

Advertisement
जनरल वी के सिंह जनरल वी के सिंह

महा सिद्दकी

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

भारत ने गुरुवार सुबह युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान के शहर जूबा के लिए दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेज दिए. इनके जरिए वहां फंसे 600 से अधिक भारतीयों को निकालकर देश लाने की कोशिश की जाएगी.

भारत सरकार के इस 'ऑपरेशन संकटमोचन' नाम के अभियान का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह कर रहे हैं.

हर भारतीय को वापस लाने की होगी कोशिश
जनरल वीके सिंह ने गुरुवार सुबह सूडान रवाना होने से पहले करीब 5 बजकर 16 मिनट पर ट्वीट कर लोगों के शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. सिंह ने कहा कि वे हर भारतीय को देश वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

दो सी-17 विमान गुरुवार सुबह जूबा रवाना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘जनरल ने एक बार फिर जिम्मेदारी ली है. दो सी-17 विमान कल जूबा जा रहे हैं. जनरल वी के सिंह दक्षिण सूडान से लोगों को निकालने के अभियान का नेतृत्व करेंगे.’ सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से बीते साल करीब चार हजार भारतीयों को निकालने के अभियान की निगरानी की थी.

मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वैध भारतीय यात्रा दस्तावेज वाले भारतीय नागरिकों को ही विमान में सवार होने दिया जाएगा. वे अपने साथ अधिकतम पांच किलोग्राम ‘केबिन लगेज’ ला सकते हैं.

महिलाओं-बच्चों को विमान में मिलेगी प्राथमिकता
बताया गया कि महिलाओं और बच्चों को विमान में प्राथमिकता से जगह दी जाएगी. सभी भारतीय नागरिक जूबा-कंपाला-तिरुवनंतपुरम-दिल्ली हवाई रास्ते से देश वापस आएंगे. इनमें से कुछ तिरुवनंतपुरम और बाकी दिल्ली में उतरकर अपनी अगली यात्रा करेंगे.

Advertisement

जनरल वी के सिंह दोबारा करेंगे बचाव दल की निगरानी
जनरल वी के सिंह के अलावा आर्थिक संबंध सचिव अमर सिन्हा, ज्वाइंट सेक्रेटरी सतबीर सिंह और निदेशक अंजनी कुमार भी जूबा जाएंगे. भारत दक्षिण सूडान में घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर रखे हुए था. इस मकसद के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है. वहां भारतीय राजदूत श्रीकुमार मेनन अपनी टीम के साथ लगातार इसकी निगरानी कर रहा हैं.

सूडान में जारी है दोतरफा संघर्ष
जूबा शहर के कई हिस्सों में पूर्व विद्रोही और सैनिकों के बीच भारी संघर्ष जारी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार दक्षिण सूडान में करीब 600 भारतीय हैं. इनमें से 450 जूबा में और करीब 150 राजधानी के बाहर हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक करीब 300 भारतीयों ने वहां से निकाले जाने के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराया है.

एयरलिफ्ट फेम अक्षय ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार
इससे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी दक्षिण सूडान के जुबा में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बुधवार को आग्रह किया था. फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में 48 साल के अक्षय कुमार ने भारतीय कारोबारी रंजीत कात्याल की भूमिका निभाई है. कात्याल सद्दाम हुसैन के इराक आक्रमण के दौरान कुवैत में अपने देशवासियों को निकालने के अभियान की अगुवाई करता है.

Advertisement

अक्षय ने किया मदद के लिए ट्वीट
अक्षय ने विदेश मंत्री से अनुरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘सुषमा मैडम, आपसे अनुरोध है कि कृपया सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के त्वरित उपाय करें. हम उनके सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं.’

 

सुषमा स्वराज ने दिया पक्का भरोसा
ट्विटर पर फौरन जवाब देने के लिए जानी जाने वाली स्वराज ने आश्वासन दिया कि सरकार इसके लिए काम कर रही है. उन्होंने लिखा, ‘अक्षय कुमार जी, कृपया चिंता न करें. हम जुबा से भारतीय नागरिकों को निकाल रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement