थाईलैंड के रिसॉर्ट में दो बम धमाके, 4 की मौत और 21 घायल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बम गमलों में छिपा कर रखे गए थे. इन्हें आधे घंटे के अंतराल पर मोबाइल से उड़ाया गया. घायलों में विदेशी सैलानी भी शामिल हैं.

Advertisement
धमाके के बाद पूरे एरिया को पुलिस ने घेरा धमाके के बाद पूरे एरिया को पुलिस ने घेरा

प्रियंका झा

  • बैंकॉक,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

थाईलैंड के हुआ हिन में एक रिसॉर्ट में गुरुवार देर रात दो बम धमाके हुए. धमाकों में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. वहीं 21 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बम गमलों में छिपा कर रखे गए थे. इन्हें आधे घंटे के अंतराल पर मोबाइल से उड़ाया गया. घायलों में विदेशी सैलानी भी शामिल हैं.

Advertisement

सूत्रों की माने तो थाईलैंड के दक्षिणी तीन प्रांतों में विस्फोट की घटनाएं आम बात है क्योंकि यह क्षेत्र उग्रवाद से प्रभावित है. हालांकि देश के पर्यटक स्थलों पर इस तरह के हमले अमूमन नहीं होते हैं. यह रिसॉर्ट पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement