इराक में चार हवाई हमलों में ISIS के 18 आतंकवादी ढेर

जानकारी के मुताबिक स्लामिक स्टेट के आतंकवादी अभी भी अनबार के रेगिस्तान में पड़ोसी देशों सीरिया, जॉर्डन और सऊदी अरब की सीमाओं से लगे क्षेत्र में फैले हुए हैं. आतंकवादी संगठन ने हाल ही में कई लोगों के अपहरण और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Advertisement
इस्लामिक स्टेट के आतंकी (फाइल फोटो) इस्लामिक स्टेट के आतंकी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

इराकी सुरक्षाबलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले अतंरराष्ट्रीय विमानों के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 18 आतंकवादी मारे गए हैं. संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) की ओर से बुधवार को एक बयान में कहा गया कि इराक के पश्चिमी प्रांत अनबार में अर्धसैनिक लड़ाकों ने सीरिया की सीमा के पास रेगिस्तान में अकशत इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया जिसमें आईएस के 4 आतंकवादी ढेर हो गए.

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक बयान में कहा गया कि इरान और अमेरिका के सुरक्षाबलों के संयुक्त रूप से सीरियाई सीमा के पूर्व में स्थित स्नीस्लाह झील के दक्षिण में स्थित इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला किया जिसमें आईएस के 4 आतंकवादी मारे गए.

जानकारी के मुताबिक आईएस के आतंकवादी अभी भी अनबार के रेगिस्तान में पड़ोसी देशों सीरिया, जॉर्डन और सऊदी अरब की सीमाओं से लगे क्षेत्र में फैले हुए हैं. आतंकवादी संगठन ने हाल ही में कई लोगों केअपहरण और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है.

जेओसी ने बयान में यह भी कहा कि इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह की राजधानी मोसुल के पश्चिम में सेखीरात इलाके में इराकी सेना ने आईएस के खिलाफ अभियान चलाकर दो आतंकवादी मार गिराए और उनकी गाड़ियां भी तहस-नहस कर दीं. इसके अलावा इराकी सेना ने एक सुरंग के अंदर मौजूद आईएस के 5 और आतंकवादियों को मार गिराया है.

Advertisement

वहीं अमेरिकी नेतृत्व में संयुक्त विमान ने खुफिया जानकारी के आधार पर अल-मुनायिफ पर्वत के पश्चिम में सीरियाई सीमा से लगे रेगिस्तानी इलाके में आईएस का एक वाहन बम से उड़ा दिया जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए. कुल मिलाकर इस अभियान में 14 आतंकी ढेर हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement