कोरोना वायरस: मिस्र में 17 भारतीय फंसे, निगरानी के पहले 2 दिन तक नहीं मिला खाना

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है. ऐसे में मिस्र घूमने गए 17 भारतीयों को जहाज पर निगरानी में रखा गया है. ये जहाज लक्सर शहर के पास नील नदी के किनारे खड़ा है.

Advertisement
तमिलनाडु से पैकेज टूर पर गए 17 सैलानी मिस्र में फंसे (Photo- PTI) तमिलनाडु से पैकेज टूर पर गए 17 सैलानी मिस्र में फंसे (Photo- PTI)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • कोरोना की वजह से जहाज पर निगरानी में हैं 17 भारतीय
  • मिस्र के लक्सर के पास नील नदी के किनारे खड़ा है जहाज

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले 17 भारतीयों को क्रूज शिप ‘ए सारा’ पर निगरानी में रखा गया है. ये जहाज मिस्र के लक्सर शहर के पास नील नदी के किनारे खड़ा है. 18 सैलानियों का एक दल सेलम स्थित ऑपरेटर के जरिए टूर पैकेज पर गया था. ये दल 27 फरवरी को भारत से रवाना हुआ था और इसे 7 मार्च को स्वदेश लौटना था.

Advertisement

जहाज पर 6 मार्च को स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुआयना किया, सैलानियों और क्रू सदस्यों के टेस्ट किए. जहाज पर मौजूद 33 सैलानियों और 12 क्रू सदस्यों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए. चेन्नई के रहने वाले एक इंजीनियर को अस्पताल भेजा गया. उसकी पत्नी को जहाज पर ही निगरानी में रखा गया है.

किचन को सेनिटाइज किया गया, खाने को कुछ नहीं

पृथक निगरानी के पहले दो दिन जहाज पर सवार लोगों के लिए बहुत खौफ वाले रहे, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था क्या करना है. जहाज के किचन को सेनिटाइज करने की वजह से उनके पास खाने को भी कुछ नहीं था. फंसे हुए सैलानियों के परिवारों और ट्रेवल एजेंट्स ने मिस्र स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मदद की गुजारिश की. रविवार रात से सैलानियों को खाना मिल रहा है. उनसे दवाओं की जरूरत के बारे में भी पूछा गया है.

Advertisement

वनिता रंगराज ने इंडिया टुडे को अपनी दिक्कतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'कमरे में बैठे रहना जेल में रहने के समान है. आप कुछ नहीं कर सकते. वो एक शख्स को अस्पताल ले गए, उसकी पत्नी बहुत रो रही है. हम उसे सांत्वना नहीं दे सकते. पहले दो दिन बहुत अनिश्चितता के थे. अब मैं और मेरे पति कमरे में बैठे हैं. उन्होंने कहा है कि हम चाहें तो बाहर जा सकते हैं लेकिन ये सुरक्षित नहीं है. उन्होंने हमसे कहा है कि 14 दिन हमें ऐसे ही रहना होगा. कल रात से हमें खाना और अन्य सुविधाएं मिलना शुरू हुआ है. तब तक जहाज का किचन बंद था. मेरी बेटी और ट्रैवल एजेंट्स ने दूतावास से संपर्क किया और मुझे लगता है कि दूतावास की ओर से दखल दिया गया.'

ये भी पढ़ें- येस बैंक: 2 करोड़ की पेंटिंग पर राणा कपूर से पूछताछ, प्रियंका गांधी से खरीदने की बात

ये भी पढ़ें- YES BANK: एक्शन में एजेंसी, DHFL के ठिकानों पर दिल्ली-मुंबई में CBI की छापेमारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement