भारत-अमेरिका DPG की बैठक, रक्षा सहयोग पर बनी सहमति

भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक शुक्रवार को वाशिंगटन में हुई. इस बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर बातचीत की.

Advertisement
भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक में कई मुद्दों पर हुई बातचीत भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक में कई मुद्दों पर हुई बातचीत

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक शुक्रवार (3 अगस्त) को वाशिंगटन में हुई. इस बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर बातचीत की. भारत की ओर से नेतृत्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने की, वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा नीति उप सचिव ( Undersecretary) जॉन रूड ने किया.  

Advertisement

बता दें कि रक्षा नीति समूह भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मुद्दों पर शीर्ष आधिकारिक स्तर की बैठक प्रक्रिया है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा और मार्गदर्शन करता है. इस बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, आर एंड डी और सैन्य से सैन्य सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति पर बातचीत हुई. 

इस बैठक के दौरान अमेरिका के एक प्रमुख रक्षा सहयोगी के रूप में भारत की सराहना हुई. बैठक के दौरान दोनों देशों में रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के महत्व को रेखांकित किया गया और इसे आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई. इसके अलावा अनुकूल और नीतिगत माहौल बनाने पर भी सहमति बनी.

इसके अलावा रक्षा नीति समूह (डीपीजी) के तहत विभिन्न कार्य समूहों और अपने-अपने क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी. भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, 'अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया. साथ ही इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई गई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement