पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमला, 10 जवानों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को आतंकी हमले की जानकारी दी. सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने 25-26 जनवरी की रात को सुरक्षाबलों की एक चौकी पर हमला किया था.

Advertisement
आतंकियों ने 25-26 जनवरी की रात बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया था. -फोटो- ट्विटर आतंकियों ने 25-26 जनवरी की रात बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया था. -फोटो- ट्विटर

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST
  • आतंकी हमले में कई सैनिक भी घायल
  • जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया

दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को आतंकी हमले की जानकारी दी. सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने 25-26 जनवरी की रात को सुरक्षाबलों की एक चौकी पर हमला किया था.

Advertisement

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों के हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने बयान जारी कर बताया कि आतंकवादियों ने 25-26 जनवरी की रात बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला कर दिया था. इस दौरान आतंकियों की ओर से जोरदार गोलीबारी की गई थी जिसमें 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. बताया गया कि कई अन्य पाकिस्तानी सैनिक घायल हैं. इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मीडिया विंग की ओर से कहा गया कि फॉलोअप क्लियरेंस ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकियों को पकड़ा गया था. ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक विद्रोह चल रहा है. बलूच विद्रोही समूहों ने पहले भी इस क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

Advertisement

इससे पहले 5 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग खुफिया अभियानों (IBO) में दो सैनिक और इतने ही आतंकवादी मारे गए थे. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सेना के संकल्प को दोहराया. जनरल बाजवा ने कहा कि मारे गए लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और पाकिस्तान में पूर्ण शांति लौटेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement