Advertisement

विश्व

डोनाल्ड ट्रंप की इस एक बात पर सबसे ज्यादा बजीं तालियां

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/8

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से ना केवल भारत-अमेरिका की दोस्ती की दास्तां दोहराई बल्कि पाकिस्तान को भी इशारों-इशारों में नसीहत दे डाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जब ट्रंप ने भाषण में इस्लामिक कट्टरपंथ और पाकिस्तान का जिक्र किया तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

  • 2/8

'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, भारत और अमेरिका आतंकवाद और आतंक की विचारधारा से लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. इसी वजह से, मेरे सत्ता में आने के बाद से अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसने की दिशा में सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तानी सीमा पर ऑपरेट कर रहे आतंकियों के खिलाफ भी हम काम कर रहे हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद स्टेडियम में खूब तालियां बजीं.

  • 3/8

ट्रंप ने कहा, दोनों देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं. भारत और अमेरिका दोनों ही अपने नागरिकों को इस्लामिक कट्टरपंथ से बचा रहे हैं. भारत और अमेरिका ने इस्लामिक कट्टरपंथ के खतरे से लड़ने का संकल्प लिया है. जैसे-जैसे हमारा रक्षा सहयोग मजबूत होगा, अमेरिका भारत को धरती के सर्वश्रेष्ठ और सबसे खतरनाक सैन्य हथियार उपलब्ध कराएगा. हम दुनिया भर में सबसे खतरनाक हथियार बनाते हैं और अब हम भारत के साथ डील करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

ट्रंप ने कहा कि हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने को लेकर काम कर रहे हैं. हर राष्ट्र को अधिकार है कि वह अपने भू-क्षेत्र को घुसपैठियों के खिलाफ सुरक्षित रख सके.

  • 5/8

ट्रंप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खात्मे का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे कार्यकाल में अमेरिका सैन्य शक्ति को आईएसआईएस के खिलाफ खुली छूट दी गई. आईएसआईएस के खलीफा का खात्मा कर दिया गया है. दरिंदा अल बगदादी मर चुका है. हम भारत को सुरक्षा हथियार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • 6/8

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है. ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का वादा करते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करने को कहा.

Advertisement
  • 7/8

ट्रंप ने कहा, अमेरिका की पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कुछ ऐक्शन ले रहा है.

  • 8/8

बता दें कि पाकिस्तान ने ट्रंप के दौरे से पहले उम्मीद जताई थी कि भारत दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान की मांग के मुताबिक कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे. हालांकि, ट्रंप ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का जिक्र कर अपने इरादे साफ कर दिए.

Advertisement
Advertisement