टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस बेहद हैरान हैं. कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से कैसे मौत हो सकती है. सिद्धार्थ की मौत की खबर से भारतीय ही नहीं, पाकिस्तानी भी बहुत दुखी हैं. पाकिस्तान(Pakistan) में सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर के टॉप ट्रेंड में हैं.
पाकिस्तान में उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में बिग बॉस 13 के बाद काफी इजाफा देखने को मिला था. इस शो के बाद से उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई थी. बिग बॉस और यशराज की फिल्म के बाद भारत के साथ ही साथ वे पड़ोसी देशों में भी फेमस हो गए थे.
सिद्धार्थ की मौत पर पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि सिद्धार्थ पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड बने हुए हैं. वही एक पाकिस्तानी शख्स ने लिखा कि जिंदगी कभी भी हाथ से फिसल सकती है. हमें कुछ नहीं पता आगे क्या होने वाला है. जिंदगी की कोई गारंटी नहीं पर मौत की है. इसके बावजूद हम जिंदगी के लिए प्लान बनाते रहते हैं.
सिद्धार्थ के एक पाकिस्तानी फैन का कहना था कि मैंने सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 में पूरे सीजन सपोर्ट किया था. पूरी दुनिया उसके खिलाफ थी लेकिन मैंने आसिम को छोड़कर सिद्धार्थ को चुना था. मैंने उसे इसलिए चुना क्योंकि उसने हमेशा सही का साथ दिया. लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है.
पाकिस्तान में सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि शहनाज गिल भी ट्रेंड हो रही हैं. सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी बिग बॉस शो में ही बनी थी और ये पावर कपल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय था. एक पाकिस्तानी फैन ने सिद्धार्थ और नाज के लाइव सेशन की तस्वीर डालते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये उनका पहला और आखिरी लाइव सेशन था.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले अपनी एक पाकिस्तानी फैन के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत की थी. इस सोशल मीडिया यूजर का कहना था कि वे कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं और वे चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके लिए दुआ करें. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वे इस वायरस से जिंदगी की जंग हार जाती हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला को बताया जाए कि उन्होंने एक्टर के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया था.
सिद्धार्थ ने भी अपनी इस फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तुम ठीक जाओगी और तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अपना ख्याल रखना. मास्क और सोशल डिस्टैंसिग का खास ख्याल रखना. मैं जानता हूं कि तुम स्ट्रॉन्ग हो और तुम्हें कुछ नहीं होगा. (सभी फोटो क्रेडिट: Sidharth Shukla)