Advertisement

विश्व

'मैं अपनी कुर्बानी दे रही हूं', एक सीक्रेट सेक्स वर्कर की कहानी

aajtak.in
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • 1/13

अफगानिस्तान में देह व्यापार गैर-कानूनी है, लेकिन गरीबी और बदतर हालातों के चलते सीक्रेट सेक्स वर्कर्स ये जोखिम उठा रहे हैं. यही कारण है कि देह व्यापार को अंतिम विकल्प के तौर पर देखने वाले सेक्स वर्कर्स की संख्या यहां तेजी से बढ़ रही है. पीनल कोड में इसके लिए स्पष्ट रूप से सजा का उल्लेख नहीं है, लेकिन पकड़े जाने पर उन्हें जेल भेजा जा सकता है.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/13

वूमेन अफेयर्स मिनिस्ट्री की प्रवक्ता कहती हैं कि देश में फैली गरीबी और निरक्षरता ही देह व्यापार का मुख्य कारण है. उनका कहना है कि सेक्स को लेकर लोगों की मानसिकता ज्यादा विकसित नहीं है. खासतौर से कम उम्र की महिलाओं की समझ काफी कम है. देह व्यापार के इस धंधे में अक्सर उनके साथ धोखा होता है.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/13

अफगानिस्तान के कई नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन्स ने तेजी से बढ़ रही सेक्स वर्क्स की संख्या की पुष्टि की है. इनका अनुमान है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों सेक्स वर्कर्स काम कर रहे हैं. देह व्यापार के कार्य में लिप्त पुरुष और महिलाएं दोस्तों के घर, कॉफी शॉप और ब्यूटी पार्लर्स की मदद से काम करते हैं. यहां के कई सेक्स वर्कर्स ने अपना नाम छिपाए रखने की शर्त पर इंग्लिश वेबसाइट 'दि गार्जियन' को अपनी आपबीती सुनाई.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/13

पिता की मौत के बाद जैनब (बदला हुआ नाम) के कंधों पर पांच छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई. उसने स्कूल छोड़ दिया और हाउसकीपर की एक फुलटाइम जॉब करने लगी. एक बार जब उसके छोटे भाई की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में इलाज के लिए उसने कंपनी के मालिक से कुछ एडवांस पैसा मांगा. हालांकि मालिक ने उसे पैसे देने की बजाए कहा, 'तुम वर्जिन हो और बहुत ज्यादा पैसा कमाने के योग्य भी हो. मैं तुम्हारे लिए एक ग्राहक ला सकता हूं.'

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/13

दरअसल कंपनी का मालिक चोरी-छिपे एक वेश्यालय भी चला रहा था, जिसके बारे में जैनब नहीं जानती थी. आखिरकार बुरे हालातों के सामने जैनब हार गई और उसने इस दलदल में पैर रख दिया. 20 साल की जैनब आज हर हफ्ते दो से तीन ग्राहक अटेंड करती है और हर एक से 2,000 अफगानी करेंसी यानी तकरीबन साढ़े 1,800 रुपए लेती हैं.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/13

जैनब कहती हैं, 'मेरी उम्र सिर्फ 13 साल थी जब मेरे पिता का देहांत हुआ. मेरी मां काफी बूढ़ी और लंबे समय से बीमार थी. इसलिए मुझे ही अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. शुरुआत में मैंने हाउसकीपर के रूप में नौकरी की. लेकिन उससे मिलने वाला पैसा मेरे परिवार की जरूरतों के लिए काफी नहीं था.'

Advertisement
  • 7/13

काले लिबास में लिपटी जैनब इस शर्त पर इंटरव्यू के लिए राजी हुई थीं कि उनकी तस्वीर, नाम, पहचान और उसके काम की जगह को गोपनीय रखा जाए. 

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/13

जैनब ने बताया कि उसके पास आने वाले अधिकांश ग्राहक 25-30 साल के होते हैं और उनमें से ज्यादातर शादीशुदा ही होते हैं. वो मेरे मालिक को जानते हैं और उनसे ही अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए कहते हैं. कई पुरुष तो लड़कियां चुनने की भी रिक्वेस्ट करते हैं.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/13

जैनब ने बताया कि उनके ग्राहकों में से कोई 10 मिनट का समय लेता है तो कोई 20 मिनट. कुछ लोग कॉन्डम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ बिल्कुल नहीं. जैनब ने बताया कि उसका मालिक प्रेग्नेंसी से बचने के लिए उसे रेगुलर बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन देता है. लेकिन उसे डर है कि कहीं वो किसी बीमारी की चपेट में न आ जाए. उसने कहा, 'मैं हर वक्त रूम में किसी अंजान शख्स के साथ होती हूं. मैं बहुत डरती हूं. मेरे किसी दोस्त या परिवार को नहीं पता है कि मैं ये पैसा कहां से लेकर आ रही हूं. मैंने अभी तक उन्हें यही बताया है कि मैं एक हाउसकीपर की नौकरी करती हूं.'

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/13

ह्यूमन राइट्स वॉच में महिलाओं के अधिकारों की सह-निदेशक हीथर बार कहती हैं, 'मैं 2012 में पहली बार यहां के सेक्स वर्करों से मिली थी. मैंने देखा कि यहां ज्यादातर महिलाओं से जबरन ये कहकर देह व्यापार करवाया जा रहा है कि उनके पास सर्वाइव करने का बस यही एक रास्ता बचा है. यह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अफगान सरकार की असफलताओं को दर्शाता है.'

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/13

जैनब बताती है कि उसने अपने मालिक के यहां कई और भी महिलाओं को काम करते देखा है. लेकिन उसने कभी उनसे बात नहीं की. उसे अपने काम को स्वीकार करने में बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है. उसने बताया कि वह काबुल में कई मेल सेक्स वर्कर्स को भी जानती है, लेकिन वो कभी उनसे मिली नहीं है. 28 साल के जाविद (बदला हुआ नाम) के तीन बच्चे हैं और वह एक दोहरी जिंदगी जी रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चों को उनके इस पेशे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/13

जावीद ने कहा, 'मैंने महसूस किया कि कई लोग पुरुषों के साथ सोना चाहते हैं और मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी. मैंने इसमें दिलचस्पी दिखानी शुरू की और लोगों के साथ उनके घर जाना शुरू कर दिया. अब मेरे पास कुछ क्लाइंट है जो मुझे पैसे देते हैं.' उन्होंने बताया कि यह पैसा उनके बच्चों को खिलाने और उन्हें स्कूल भेजने के लिए बड़ी मुश्किल से आता है. 

  • 13/13

जैनब और जावीद का कहना है कि उन्हें इस दलदल से बाहर निकलने का अब कोई रास्ता नजर नहीं आता है. जैनब कहती हैं, 'मैं जानती हूं ये खतरनाक है. मैं ये दोहरी जिंदगी जीने से काफी डरती हूं. लेकिन फिर मुझे ये समझ नहीं आता कि मैं अपने भाई-बहनों की जरूरतों को कैसे पूरा करूंगी. मैं अपने परिवार के लिए ही खुद को कुर्बान कर रही हूं.'

Photo Credit: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement