Advertisement

विश्व

मुसलमान बनने के लिए कहा तो सऊदी अरब ने कर लिया गिरफ्तार

aajtak.in
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/5

सऊदी अरब ने एक एशियाई और गैर-मुस्लिम प्रवासी को प्रताड़ित करने के आरोप में अपने नागरिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. सऊदी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के एक नागरिक ने प्रवासी को कथित तौर पर इस्लाम अपनाने के लिए कहा था.

  • 2/5

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें अरबी भाषा में एक शख्स प्रवासी को इस्लाम ना अपनाने और रोजा ना रखने के लिए अपमानित करता है. वीडियो में जो शख्स दिखता है, वह अरबी भाषा नहीं जानता है जबकि अरबी में बोलने वाला शख्स वीडियो क्लिप में नजर नहीं आता है. 

  • 3/5

सऊदी न्यूज एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से बताया, पब्लिक प्रॉसिक्यूशन से जुड़े एक निगरानी केंद्र ने वीडियो के कंटेंट की जांच की जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए. वीडियो में सऊदी नागरिक एशियाई शख्स के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आता है और उसे इस्लाम अपनाने के लिए भी कहता है.

Advertisement
  • 4/5

सूत्र ने बताया, पब्लिक प्रॉसेक्यूशन सभी नागरिकों और निवासियों के अधिकारों को लेकर बेहद सतर्क रहता है. वे सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी नागरिक या प्रवासी की गरिमा और कानूनी अधिकारों को नुकसान ना पहुंचे.

  • 5/5

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) लगातार अपने किंगडम की छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे रूढ़िवादी सऊदी की छवि उदार नजर आए. हाल ही में, सऊदी ने नाबालिगों के लिए मृत्युदंड की सजा और कोड़े मारने की सजा को खत्म करने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement