Advertisement

विश्व

रेस के दौरान दो हिस्सों में टूटी कार, फिर आग के गोले में बदली, ड्राइवर यूं निकला बाहर

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/5

फॉर्मूला-1 कार रेस के दौरान एक ड्राइवर की कार दो हिस्सों में टूट गई और उसमें भयंकर आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर मामूली बर्न के साथ कार से बाहर आ गया. यह घटना रविवार को बहरीन में आयोजित रेस के दौरान हुई.

  • 2/5

फ्रांस के रहने वाले रेसिंग ड्राइवर रोमैन ग्रॉसजीन की कार रेस ट्रैक से थोड़ी दूर जाकर आग के गोले में तब्दील हो गई. हादसे में उनका हाथ और टखना हल्का जल गया. 

  • 3/5

34 साल के रोमैन की कार ट्रैक से स्किड करने के बाद सेफ्टी बैरियर से टकरा गई थी. घटना के तुरंत बाद रेस को रोक दिया गया. 
 

Advertisement
  • 4/5

हादसे के बाद तेजी से रेस्क्यू टीम पहुंच गई और उन्होंने रोमैन को आग के गोले से बाहर निकाला. रेस लीड कर रहे लेविस हैमिल्टन ने कहा कि वे काफी आभारी हैं कि रोमैन ग्रॉसजीन सुरक्षित हैं.

  • 5/5

टकराने के बाद रोमैन ग्रॉसजीन की कार दो हिस्सों में टूट गई जिसकी वजह से उन्हें बाहर निकलने में सुविधा हुई. वहीं, हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे उनकी कार स्टील के घेरे को तोड़कर आगे निकलने में कामयाब हो गई.

Advertisement
Advertisement