Advertisement

विश्व

PAK की ट्रेन चली लॉस एंजेलिस, पाक मंत्री शेख रशीद का उड़ रहा मजाक

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • 1/6

पाकिस्तान रेलवे सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है जिसमें पाकिस्तानी ट्रेन के साइनबोर्ड पर कराची टु लॉस एंजेलिस लिखा हुआ है.

  • 2/6

इस पूरे प्रकरण पर रेलवे मंत्री शेख रशीद ने जो बयान दिया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर और ठहाके लग रहे हैं. जब पाक मंत्री से इस गलती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अल्लाह ने चाहा तो पाकिस्तान रेलवे एक दिन लॉस एंजेलिस तक भी जाएगी.

  • 3/6

उन्होंने बाद में बताया कि यह किसी यात्री की शरारत थी.
पाकिस्तान के सुकूर रोहरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी अवाम एक्सप्रेस के साइनबोर्ड को लेकर लोग मजाकिया कॉमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सुकूर से लॉस एंजेलिस, पाक रेलवे वाकई बड़ी छलांग लगा रहा है.

  • 5/6

वहीं, एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान में अब कुछ दिनों में चांद तक जाने वाली ट्रेन भी आ जाएगी.

  • 6/6

इससे पहले भी शेख रशीद अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने ही स्मार्ट बम का आइडिया दिया था. शेख रशीद ने कहा था, मुझे यह आइडिया एक फिल्म से मिला था. हमारे पास परमाणु बम है लेकिन हमारे पास स्मार्ट बम भी होने चाहिए ताकि हम केवल लक्षित निशानों पर हमला कर सकें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement