उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ की है. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि किम जोंग उन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को निजी संदेश भेजा है.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि किम ने शी जिनपिंग को भेजे मैसेज में उन्हें भयावह महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी है. हालांकि, यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि यह मैसेज कब भेजा गया.
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बंद कमरे में हुई एक बैठक में सांसदों को बताया कि इस साल पहली तिमाही में उत्तर कोरिया और चीन के बीच व्यापार में 55 फीसदी की गिरावट आई है. सांसदों ने खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि मार्च महीने में दोनों देशों के व्यापार में 91 फीसदी की गिरावट आई है.
उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस की महामारी को अपने देश में फैलने से रोकने के लिए जनवरी महीने में ही अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था और हजारों लोगों को क्वारनटीन कर दिया था. उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके यहां अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हालांकि, उसके इस दावे पर तमाम विश्लेषकों को शक है.
दक्षिण कोरियाई के एक सांसद ने इसी सप्ताह कहा था कि हमारी इंटेलिजेंस उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस की महामारी फैलने की पुष्टि तो नहीं कर सकती है लेकिन आसमान छूती महंगाई, प्योंगयांग में अचानक खरीदारी के लिए जमा हुए लोग और किम जोंग उन का सार्वजनिक रूप से कम नजर आना, ये कुछ संकेत हो सकते हैं कि वहां कोरोना वायरस फैला है.
उत्तर कोरिया का पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया भी कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं है. दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 10,882 मामले सामने आए हैं और इससे 256 मौतें हुई हैं. पड़ोसी देश की स्थिति देखकर उत्तर कोरिया का कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला ना होने का दावा और भी संदिग्ध नजर आता है.