Advertisement

विश्व

ईरान के मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद प्लेन क्रैश, 170 की मौत

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/6

ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी एयरपोर्ट के नजदीक हुए विमान हादसे में सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई है. यात्रियों और क्रू को ले जा रहे यूक्रेन के विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था.

  • 2/6

ईरान के सरकारी चैनल ने कहा कि विमान पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई. हादसे का कोई भी सर्वाइवर नहीं मिला है.

  • 3/6

ईरान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 737-800 जेट राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पारंद में क्रैश हो गया.

Advertisement
  • 4/6

ईरान की बचाव एजेंसी रेड क्रेसेंट ने अपने बयान में कहा कि हादसे में किसी के भी बचने की कोई संभावना नहीं है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से ही अंदाजा लग गया था कि हादसे का कोई सर्वाइर नहीं है.

  • 5/6

फ्लाइट रडार24 के मुताबिक, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन की फ्लाइट ने सुबह 6.12 बजे यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान भरी थी.

  • 6/6

ईरान की इस्ना न्यूज एजेंसी ने प्लेन क्रैश का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें प्लेन के क्रैश के दौरान आसमान में आग का गोला नजर आता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement