Advertisement

विश्व

इजरायली सेना ने हमास के सुरंग नेटवर्क को उड़ाया, 25 मिनट तक ताबड़तोड़ हमले

aajtak.in
  • गाजा सिटी,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • 1/14

फिलिस्तीन के खिलाफ अपनी कार्रवाई में इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर रहा है. बुधवार सुबह इजरायल के ताजा हवाई हमले में गाजा पट्टी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. इजरायली सेना का कहना है कि हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में उसने ये एयरस्ट्राइक की है. 

(फोटो-Getty Images)

  • 2/14

बुधवार तड़के इजरायल के एयरस्ट्राइक में गाजा में एक इमारत पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई जिसमें 40 लोग रहते थे. इस इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके मकान पर हमला से पहले दक्षिणी शहर खान यूनिस की इमारत पर अटैक हुआ. इसके बाद ये लोग भी अपने इमारत से बाहर आ गए. पांच मिनट बाद इनकी इमारत भी एयरस्ट्राइक में ध्वस्त हो गई.   

(फोटो-Getty Images)

  • 3/14

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने खान यूनिस और राफा के शहरों के आसपास चरमपंथियों के सुरंगों में बने अहम नेटवर्क को निशाना बनाया. इजरायली सेना ने बताया कि 52 लड़ाकू विमानों ने चरमपंथियों के 40 अंडरग्राउड ठिकानों को निशाना बनाते हुए 25 मिनट तक बमबारी की. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के इस एयरस्ट्राइक में एक महिला की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. 

 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
  • 4/14

हमास की तरफ से संचालित अल-अक्सा रेडियो ने बताया कि गाजा सिटी पर इजरायल के एयरस्ट्राइक में उसके एक रिपोर्टर की मौत हो गई. शिफा अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया बुधवार तड़के लाए गए पांच शवों में रिपोर्टर का शव भी शामिल था. एक अपार्टमेंट के पास मिसाइलों के क्रैश होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. 


(फोटो-Getty Images)

  • 5/14

फिलिस्तीन क्षेत्र पर चरमपंथी गुट हमास का कब्जा है. इजरायल के हालिया हमलों के चलते गाजा सिटी में काफी तबाही हुई है. तमाम इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं. इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी शांति बहाली की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 

(फोटो-रॉयटर्स)
 

  • 6/14

वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि बाइडन प्रशासन निजी तौर पर इजरायल को गाजा पर बमबारी बंद करने पर जोर दे रहा है. नाम न छापने की शर्त पर मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र के वार्ताकार इजरायल से बातचीत करके मामले को शांत कराने की कोशिश में थे, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद इजरायल फिलिस्तीन पर हमले बंद कर देगा. मगर अभी इसमें कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है.  

(फोटो-रॉयटर्स)  

Advertisement
  • 7/14

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को टकराव बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, या तो आप उन पर जीत हासिल कर सकते हैं या फिर आप उन्हें रोक सकते हैं. हम फिलहाल, मजबूती से प्रतिरोध कर रहे हैं लेकिन आगे क्या होगा, इस पर हम कुछ निश्चित रूप से नहीं कह सकते हैं.

(फोटो-रॉयटर्स)  
 

  • 8/14

यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में नमाजियों पर इजरायल के हमले के चलते दोनों पक्षों में 10 मई से खूनी संघर्ष जारी है. 10 मई की झड़प के बाद से हमास ने इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दागे. इसके जवाब में इजरायल ने हमास को निशाना बनाने के लिए गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है.  

 

(फोटो-रॉयटर्स)  

  • 9/14

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इजरायल के एयरस्ट्राइक में अब तक कम से कम 219 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है जिनमें 63 बच्चे और 36 महिलाएं शामिल हैं. इजरायली हमले में 1,530 लोग घायल भी हुए हैं. चरमपंथी संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ने बताया कि इजरायल के हमलों में उनके कम से कम 20 लड़ाके मारे गए हैं. वहीं इजरायल का दावा है कि उसकी एयरस्ट्राइक में कम से कम 130 चरमपंथी मारे गए हैं.  वहीं हमास के हमले में इजरायल में 12 लोग शिकार हुए हैं जिनमें एक पांच साल का बच्चा शामिल हैं. 

(फोटो-रॉयटर्स)  

Advertisement
  • 10/14

इजरायली सेना ने सैकड़ों हवाई हमले किए हैं. इजरायली सेना का दावा है कि वो हमास के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं जबकि फिलिस्तीनी चरमपंथियों ने इजरायल पर 3,700 से अधिक रॉकेट दागे हैं. इनमें से 550 रॉकेट लक्ष्य से पहले ही ध्वस्त कर दिए गए. इजरायल का कहना है कि उसकी हवाई सुरक्षा की दर 90 फीसदी है.

(फोटो-रॉयटर्स)  
 

  • 11/14

गाजा में 20 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं. इजरायल के हमले के चलते गाजा सिटी में पानी, मेडिकल सप्लाई और भोजन सामग्री की कमी हो गई है. गाजा पर 2007 से हमास का कब्जा है. इजरायली हमले की दहशत के चलते करीब 47,000 घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

(फोटो-रॉयटर्स)  
 

  • 12/14

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इजरायल के हमलों में कम से कम 18 अस्पतालों और क्लीनिकों को नुकसान पहुंचा है. कोरोना संकट के बीच फिलिस्तीन में आवश्यक दवाओं की किल्लत भी सामने आई है. 

(फोटो-Getty Images)

  • 13/14

इजरायली हमला के चलते गाजा में वैक्सीन लगाने के ठिकाने को बदलना पड़ा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टेस्टिंग सेंटर को मामूली नुकसान हुआ है. इजरायली हमले के बाद वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग का काम दूसरे केंद्र पर किया जा रहा है.

(फोटो-Getty Images) 

  • 14/14

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (UN) में चीन के राजदूत ने कहा है कि फ्रांस इजरायल और गाजा को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी चरमपंथियों के बीच सीजफायर के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्रस्ताव पारित करने का आग्रह कर रहा है. परिषद के मौजूदा अध्यक्ष झांग जून ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राजदूत निकोलस डे रिवियरे ने मंगलवार को संघर्ष के मुद्दे पर विचार-विमर्श के तीसरे दौर में परिषद को सूचित किया कि एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

(फोटो-रॉयटर्स)  

Advertisement
Advertisement