Advertisement

विश्व

सुलेमानी की बेटी की हुंकार- कौन लेगा मेरे बाप की मौत का बदला?

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 1/8

अमेरिकी स्ट्राइक में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद पूरे मध्य-पूर्व पर युद्ध का साया मंडराने लगा है. ईरान में रविवार को मेजर जनरल सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों ने अमेरिका व उसके सहयोगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

  • 2/8

मेजर सुलेमानी की हत्या के बाद रॉकेट हमले में कई अमेरिकी ठिकानों को भी निशाना बनाया. इस हमले के लिए ईरान को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि ईरान की तरफ से अगर अब एक भी हमला हुआ तो वह उसका बदला लेगा.

  • 3/8

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी शनिवार को कासिम सुलेमानी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी ने रूहानी से मुलाकात के दौरान सवाल किया कि उनके पिता की मौत का बदला कौन लेगा? इस पर रूहानी ने जवाब दिया कि हर कोई इस मौत का बदला लेगा.

Advertisement
  • 4/8

रूहानी ने कहा कि ईरानी मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या करके अमेरिका ने बड़ी भूल कर दी है और अमेरिका केवल आज ही नहीं बल्कि आने वाले कई सालों में भी इसके अंजाम भुगतेगा.

  • 5/8

जैनब ने अल-मनार न्यूज चैनल से कहा कि 'घिनौने' ट्रंप यह बात समझ लें कि उनके गुनाह से उनके पिता की याद को कभी नहीं मिटाया जा सकेगा और उनकी शहादत हमारी आत्माओं को एक नया जन्म देकर गई है.

  • 6/8

जैनब ने कहा, आप मेरे पिता से दुश्मनी करते हुए उनकी बराबरी नहीं कर सके इसलिए आपने उन्हें मिसाइलों से टारगेट किया. अगर आप इतने सक्षम होते तो आपने आमने-सामने से उनका मुकाबला किया होता.

Advertisement
  • 7/8

जैनब सुलेमानी ने कहा, मेरे पिता की शहादत हमें कभी तोड़ेगी नहीं बल्कि हम आखिरी सांस तक उनकी मौत का बदला लेंगे.

  • 8/8

इसके बाद जैनब ने इस्लामिक क्रांति के नेता सैय्यद अली खमनेई और लेबनानी हेजबुल्लाह के सेक्रटरी जनरल हसन नसरल्लाह के प्रति सम्मान जाहिर किया और भरोसा जाहिर किया कि वे उसके पिता के हत्यारों से बदला जरूर लेंगे.

Advertisement
Advertisement