भारत से पड़ोसी देश चीन और नेपाल की तनातनी को पाकिस्तान मौके के तौर पर ले रहा है. वो इसकी आड़ में भारत पर कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान यहां तक कि भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है. भारतीय सरहद पर चीन के अतिक्रमण का खुलकर समर्थन करने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत को धमकी दे डाली है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने बुधवार को कहा कि
भारत अगर कोई भी सैन्य दुःसाहस करता है तो उसे "अनियंत्रित" परिणाम
भुगतने होंगे. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत आग से
खेलने की कोशिश ना करे.
पाक सेना के प्रवक्ता ने पुराना प्रोपेगैंडा दोहराते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन चलाना चाहता है और इसके लिए वह अभी से भूमिका बना रहा है. इफ्तिकार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर एलओसी से कोरोना संक्रमित आतंकवादियों को भेजने जैसे हैरतअंगेज आरोप लगाए हैं.
इफ्तिकार ने कहा, भारतीय सैन्य नेतृत्व पाकिस्तान से घुसपैठ की बात कर रहा है जिससे उनकी ही क्षमता पर सवाल खड़े होते हैं. LoC पर तमाम सुरक्षा मानकों और घुसपैठ रोकने के लिए उठाए गए तमाम कदमों के बावजूद कोई दुनिया के सबसे बड़ी सैन्य मौजूदगी वाले इलाके में घुसपैठ कैसे कर सकता है?
पाक सेना प्रवक्ता ने कहा, भारत की सारी गतिविधियां इस बात का संकेत हैं कि अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य दु:साहस को अंजाम देने का मंच तैयार किया जा रहा है. हमारे प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ स्टाफ दोनों ने आगाह किया है कि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ एक फर्जी फ्लैग ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही है.
सेना प्रवक्ता ने भारत के कथित फर्जी फ्लैग ऑपरेशन की वजह भी गिना दी. उन्होंने कहा, भारत कई मोर्चों पर शर्मिंदगी झेल रहा है. भारत और चीन के बीच सीमा रेखा पर हालात...वे वहां शर्मिंदगी का सामना कर रहे हैं और वे इसे छिपाना चाहते हैं.
इफ्तिकार ने कहा, "भारत-नेपाल सीमा पर भी उन्होंने शर्मिंदगी झेली. फिर
अपने घर में वे कोरोना वायरस महामारी को लेकर तमाम मुद्दों से जूझ रहे हैं,
मजदूरों के पलायन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत में किस तरह का
प्रबंधन किया जा रहा है. वायरस तेजी से फैल रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था
पूरी तरह से सुस्त पड़ गई है." दरअसल, पाकिस्तान अपने ही घर में बुरी तरह से घिरा हुआ है. आर्थिक हालत तो बेहाल थी ही, अब कोरोना वायरस की महामारी से उस पर डिफॉल्टर बनने का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन सेना अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय भारत के खिलाफ बयानबाजी में व्यस्त है.
सेना प्रवक्ता ने आगे कहा, "पांच अगस्त के बाद से भारत ने कश्मीर में जो भी कदम उठाए हैं, वे बैकफायर कर गए हैं. नागरिकता संशोधन कानून पेश किया गया जिससे इस्लामोफोबिया की लहर पैदा हुई और इसे पूरी दुनिया ने महसूस किया. वे हर स्तर पर भारी असफलता और शर्मिंदगी का सामना कर रहे हैं."
इफ्तिकार ने कहा, "मौजूदा भारतीय नेतृत्व सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान को अपने रोमांच का जरिया बना लेता है. एक सेना प्रवक्ता होने के नाते मैं कहना चाहूंगा कि अगर भारत पाकिस्तान की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान भी पूरी ताकत से जवाब देगा. इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हम तैयार हैं, हम जवाब देंगे और पूरी ताकत से देंगे."