Advertisement

विश्व

आइसलैंड के ज्वालामुखी में छह हजार साल में पहली बार हुआ विस्फोट, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/5

छह हजार साल में पहली बार आइसलैंड के एक ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है. यह ज्वालामुखी आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक से करीब 32 किमी दूर है और फगराडल्स पहाड़ पर स्थित है. (सभी फोटोज- AP)

  • 2/5

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की रात 8.45 बजे ( स्थानीय समय के मुताबिक) ज्वालामुखी से लावा निकलने लगा. रेक्याविक क्षेत्र में ज्वालामुखी में विस्फोट आम बात नहीं है. रेक्याविक क्षेत्र में 781 साल में पहली बार ऐसी घटना हुआ है. जबकि जिस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, उसमें बीते छह हजार साल में कोई विस्फोट नहीं हुआ था.

  • 3/5

आइसलैंड के मौसम विभाग ने कहा है कि ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट छोटा है और स्थानीय लोगों को अपने घर खाली करने की जरूरत नहीं है.  फगराडल्स पहाड़ पर जिस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, वहां से सबसे नजदीकी शहर की दूरी करीब 10 किमी है. 

Advertisement
  • 4/5

घटना को लेकर आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जकोबस्डोटिर ने ट्वीट किया कि लोग उस क्षेत्र में न जाएं और सुरक्षित रहें. अधिकारियों ने आसपास की कुछ सड़कों को बंद कर दिया है. लोगों को पॉल्यूशन बढ़ने की चेतावनी भी दी गई है. 
 

  • 5/5

आइसलैंड के एयरट्रैफिक में किसी प्रकार के बदलाव के निर्देश नहीं दिए गए हैं. लेकिन अधिकारियों ने पूरी रात ज्वालामुखी पर नजर बनाए रखी. भूभौतिकीविद् पॉल ईनारसन ने बताया कि ज्वालामुखी में हुए विस्फोट का प्रभाव अब घट रहा है. 

Advertisement
Advertisement