कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 40,614 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 910 की मौत हो चुकी है. इनमें से सिर्फ 40,171 संक्रमित लोग चीन में ही हैं. चीन में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो चुकी है. कोरोना वायरस का डर इतना फैल गया है कि चीन की आर्थिक राजधानी और इसका सबसे बड़ा शहर और शंघाई (Shanghai) वीरान हो चुका है. (फोटोः रायटर्स)
कोरोनावायरस (Coronavirus) के डर से शंघाई (Shanghai) की सड़के वीरान हो चुकी हैं. गलियों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार सब बंद हो चुके हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का गाड़ियां या लोग ही दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)
शंघाई में सभी प्रकार के यातायात पर करीब 70 फीसदी की रोक लगा दी गई है. चीन में 23 से 26 जनवरी तक लूनर ईयर की छुट्टियां होती हैं. इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के कारण चीन के लोग कहीं घूमने नहीं गए. (फोटोः रायटर्स)
हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से जो लोग निकले वो कम संक्रमित हेनान, हुनान, अनहुई और जियांसी प्रांतों में चले गए. चीन की सरकार ने घोषणा की है कि वह शंघाई (Shanghai), चॉन्गक्विंग (Chongqing) और बीजिंग (Beijing) के कुछ इलाकों को भी क्वारंटीन (Quarantine) करेगी. (फोटोः रायटर्स)
शंघाई (Shanghai) के लोगों ने जैसे ही यह सुना कि सरकार क्वारंटीन (Quarantine) करने वाली है. यहां से लाखों लोग शहर छोड़कर चले गए हैं. चीन में इस समय भयानक अफरातफरी मची हुई है. हर रोज करीब 12 करोड़ से ज्यादा लोग लोकेशन बदलने का रिक्वेस्ट कर रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)
चीन के 15 शहरों में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. शंघाई (Shanghai) में भी यह प्रतिबंध लगा हुआ है. इसलिए जैसे ही चीन की सरकार के क्वारंटीन (Quarantine) संबंधी आदेश की सूचना लोगों को मिली. शंघाई (Shanghai) के लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए. (फोटोः रायटर्स)
चीन की ऑनलाइन सर्च इंजन बायडू ने लोगों के लोकेशन रिक्वेस्ट के आधार पर जो आंकड़े तैयार किए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं. इसके अनुसार शंघाई (Shanghai) में रहने वाले मध्यम वर्गीय लोग चीन के उन इलाकों में चले गए हैं जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम है. (फोटोः रायटर्स)
शंघाई (Shanghai) में रहने वाले अमीर लोग तो कोरोनावायरस (Coronavirus) के आतंक से डर कर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और फिलीपींस की तरफ चले गए हैं. कुछ लोग अफ्रीका की तरफ भी गए हैं. लेकिन अफ्रीका में अगर यह बीमारी फैली तो वहां नियंत्रण करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. (फोटोः रायटर्स)