पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा के मद्देनजर राज्य का दौरा किया. उन्होंने कहा, 'मेरी मौजूदगी लोगों की भावनाओं को समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है'. राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन पर टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन कहा कि संवैधानिक विकल्प उपलब्ध हैं. कोलकाता में जुमे के दिन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है.