बंगाल में ईडी रेड को लेकर हाल ही में चर्चा तेज हुई है. TMC प्रवक्ता मोहम्मद तौसीफ रहमान ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि ईडी की छापेमारी में कोई जब्ती नहीं हुई, तो वे वहां क्या कर रहे थे. उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि क्या सूजी का हलवा बना रही थी. इस बयान से राजनीतिक बहस गर्म हो गई है और मुद्दा व्यापक चर्चा में आया है.