पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को कोलकाता स्थित पॉलिटिकल कंसल्टेंसी और इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी I-PAC के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं, जिससे इस मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया. बंगाल में इस मामले को लेकर ईडी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.