कोलकाता में आशा वर्कर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है. वे अपने भत्ते को बढ़ाकर 15000 रुपये करने की मांग कर रही हैं. वर्तमान में उन्हें 5000 रुपये प्रति माह दिया जाता है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आई आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.