'CISF की सुरक्षा के बिना दानकुनी आओ', सुकांत-शुभेंदु को कल्याण बनर्जी ने दी चुनौती

पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को सीआईएसएफ सुरक्षा के बिना दानकुनी आने की चुनौती दी है.

Advertisement
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बिगड़े बोल (Photo: ITG) टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बिगड़े बोल (Photo: ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच बयानी जंग भी तीखी हो गई है. सूबे की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ ही केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा के बिना कोलकाता के दानकुनी इलाके में जाने की चुनौती दी. 

Advertisement

कल्याण बनर्जी ने कहा कि बिना सीआरपीएफ सुरक्षा के शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार के दानकुनी जाने से मतदाताओं के साथ उनका वास्तविक जुड़ाव प्रदर्शित होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा सुरक्षा घेरे में रहकर जनता से मिलने की बात करते हैं. बिना सुरक्षा के जनता के बीच जाने की हिम्मत बीजेपी के नेताओं में नहीं है. कल्याण बनर्जी ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को जनता पर नहीं, केवल सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल SSC भर्ती घोटाला: 3,500 से ज्यादा ‘दागी’ गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सूची जारी

उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि हमें सूचना देकर दानकुनी कब आओगे? जब घर जाने की कोशिश करोगे, हम बाहर देख लेंगे. कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि आपके पास कितने लोग हैं? और हम भी अपने लोग भी लाएंगे, अपने लोग. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ नहीं होगी, बीएसएफ नहीं होगी, पुलिस नहीं होगी. सुकांत और शुभेंदु आओ, हमें सूचना देकर आओ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बंगाल में SIR से दहशत, लोग कर रहे सुसाइड', TMC नेता कुणाल घोष का बीजेपी पर आरोप

कल्याण बनर्जी ने शुभेंदु के लिए पालतू शब्द का उपयोग किया और कहा कि देखते हैं, घर लौट पाते हो या नहीं. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है. यह बयान धमकी की राजनीति का उदाहरण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement