हावड़ा: हथियार साफ करते समय फ्लैट के अंदर चली गोली, महिला घायल, पति हिरासत में

हावड़ा के शिबपुर क्षेत्र स्थित एक लग्ज़री रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में फ्लैट के अंदर गोली चलने से पूनम यादव घायल हो गईं. उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति गोपाल यादव ने दावा किया कि लाइसेंसी हथियार साफ करते वक्त गलती से गोली चल गई. पुलिस यह जांच रही है कि यह हादसा था या किसी विवाद का नतीजा. कॉम्प्लेक्स प्रबंधन ने भी पति के दावे की पुष्टि की है.

Advertisement
पति का दावा संदिग्ध!(Photo: Representational) पति का दावा संदिग्ध!(Photo: Representational)

aajtak.in

  • हावड़ा,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

कोलकाता के नजदीक हावड़ा जिले के शिबपुर इलाके में बुधवार को एक हाई-एंड रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार, महिला पूनम यादव को गोली लगने से चोट आई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है.

पति का दावा: हथियार साफ करते समय चली गोली

Advertisement

घायल महिला के पति गोपाल यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उन्होंने दावा किया कि वे अपने लाइसेंसी हथियार की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई और वह पूनम के गर्दन को छूते हुए निकल गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गोली उनके फ्लैट के अंदर से चलाई गई थी.

यह भी पढ़ें: पटाखों से बढ़ा प्रदूषण! दिवाली के बाद बिगड़ी कोलकाता-हावड़ा की हवा, 240 के पार पहुंचा AQI

पुलिस जांच: हादसा या विवाद?

शिबपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और पूनम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने कहा कि वे यह जांच कर रहे हैं कि क्या वास्तव में यह एक दुर्घटना थी या गोली चलने के वक्त दंपति के बीच कोई विवाद हुआ था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घटना के वक्त कोई और व्यक्ति फ्लैट में मौजूद था या नहीं.

Advertisement

प्रारंभिक पूछताछ में क्या कहा पति ने

पुलिस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में गोपाल यादव ने यही दोहराया कि वह हथियार साफ कर रहे थे और गलती से ट्रिगर दब गया. अधिकारी ने कहा कि तकनीकी जांच, बैलिस्टिक रिपोर्ट और मौके की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की दिशा तय होगी. कॉम्प्लेक्स के सेक्रेटरी पंकज शर्मा ने बताया, गोपाल बाबू ने हमें कहा कि हथियार साफ करते समय गलती से गोली चल गई. उन्होंने साफ कहा कि कोई जानबूझकर फायरिंग नहीं की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement