पति को पिलाई जमकर शराब, नशे में करवा दिया मर्डर...प्रेमी के लिए महिला ने पार की हैवानियत की हद

हुगली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने पहले उसे शराब पिलाई, फिर हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया. इसके बाद पत्नी थाने जाकर पति की गुमशुदगी का नाटक करती रही. पुलिस जांच में सच सामने आया और दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए.

Advertisement
प्रेमी के लिए महिला ने पार की हैवानियत की हद प्रेमी के लिए महिला ने पार की हैवानियत की हद

भोलानाथ साहा

  • हुगली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली से हत्या का डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या ही कर दी. सबसे पहले उसने अपने पति को खुद शराब के अड्डे में बैठाकर उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में अपने प्रेमी से उसकी गला घोंटकर हत्या करवा दी. 

Advertisement

जब इस बर्बर कांड की भनक उसके नाबालिक बेटी को मिली तो बाकायदा आरोपी पत्नी ने उसे मुंह बंद करने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. पति के मौत के बाद पत्नी मौज मस्ती से अपना नियमित जीवन यापन कर रही थी. साथ ही साथ किसी को उसे पर शक ना हो इसलिए वह पति के लापता होने का नाटक करती रही. यहां तक कि पुलिस वालों का ध्यान भटकने के लिए वह रोजाना थाने जाकर अपने पति के बारे में पूछताछ करती रही.

इस घटना के बारे में आरामबाग के एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने बताया कि मामला तब खुला जब हुगली के गोघाट के राजग्राम के जंगलों से पुलिस ने एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस को पता चला कि यह शव पिछले कुछ दिनों से तथाकथित रूप से लापता युवक बरुण दास का है. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया और जब पत्नी मीता से गहन पूछताछ करनी शुरू कर दी तो इस हत्याकांड के रहस्य से परत दर परत पर्दा उठता गया. पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त पत्नी मीता दास और उसके प्रेमी तापस दास को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Advertisement

मृतक के मां नमिता दास और काका तन्मय दास बताते हैं कि तकरीबन डेढ़ साल पहले मीता का परोस के गांव में रहने वाले युवक तापस दास से अवैध संबंध स्थापित हो गया था. वरुण दास उनके इस अवैध संपर्क के मार्ग में रोड़ा बनकर अटका हुआ था. इससे पहले भी मीता अपने प्रेमी के साथ तकरीबन 1 साल पहले घर छोड़कर भागी थी लेकिन कुछ दिनों बाद वह दोबारा अपने ससुराल वापस लौट आई. इसके बाद एक सोची समझी साजिश के तहत मीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का खून करवाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement