ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए शुभेंदु अधिकारी? बोले- कोई भी बंगाली कश्मीर नहीं जाएगा

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता ने कश्मीर को लेकर ऐसा क्या बोल दिया कि शुभेंदु अधिकारी भड़क गए?

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटोः ITG) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटोः ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कोलकाता में नबान्न पहुंचकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. उमर ने पहलगाम हमले के बाद पुंछ और राजौरी में मदद के लिए टीम भेजने पर ममता बनर्जी का आभार जताया और उन्हें जम्मू कश्मीर आने का न्योता दिया.

Advertisement

ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला का न्योता स्वीकार करते हुए दुर्गा पूजा के आसपास कश्मीर जाने की बात कही. ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग भी की. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से भी कश्मीर घूमने जाने का आह्वान किया और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. ममता बनर्जी ने अपने आपको कश्मीर का फैन बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और उमर अब्दुल्ला सिक्योरिटी देंगे.

उन्होंने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी जम्मू कश्मीर में शूटिंग करने के लिए जाने, कश्मीर कलाकारों से दुर्गा पूजा और गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल आने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पश्चिम बंगाल के लोगों से कश्मीर जाने का आह्वान किए जाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शुभेंदु अधिकारी की भी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धुन बदल के तो देखो... बंगाल में मुसलमानों को लेकर BJP ने बदली अपनी रणनीति!

ममता बनर्जी के कश्मीर जाने क आह्वान पर भड़के शुभेंदु अधिकारी ने दो टूक कहा कि कोई बंगाली, कश्मीर नहीं जाएगा. जहां मुस्लिमों की आबादी अधिक है, वहां नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में कोलकाता के लोगों को भी मारा गया. शुभेंदु ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के लोगों से कहा है कि कश्मीर मत जाओ, क्योंकि वहां मुसलमान आबादी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट में बंगाल की जगह बिहार दिखाया, CM ममता बनर्जी ने जताई कड़ी आपत्ति, माफी की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में हमारे लोगों को चुन-चुनकर मारा है. आप हिमाचल प्रदेश जाइए, उत्तराखंड जाइए, लेकिन कश्मीर मत जाइए. इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 2018 से 2024 के बीच जम्मू कश्मीर को स्वर्ग बना देने के केंद्र सरकार के दावों पर भी तंज किया.

यह भी पढ़ें: 'क्या बंगाली बोलना अपराध है?' ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्यों पर लगाया बंगाली मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप

उन्होंने कहा कि कश्मीर अगर स्वर्ग बन गया है और उससे पश्चिम बंगाल की तुलना की जा रही है, तो यह अच्छा है लेकिन अगर बीजेपी यह कह रही है कि कश्मीर नरक बन गया है, तो उसे कश्मीर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement