पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में सेना के कैंप के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक बांग्लादेशी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को सेना शिविर के पास घूमते देखा और तत्काल उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के दौरान वह अपनी पहचान और वहां मौजूदगी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद उसे बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के रंगपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कुछ महीनों पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया था. हालांकि, वह यहां क्यों आया और उसकी गतिविधियों का उद्देश्य क्या था, इस पर अभी जांच जारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का किसी संगठित नेटवर्क या संदिग्ध समूह से कोई संबंध तो नहीं है. चूंकि मामला एक संवेदनशील क्षेत्र यानी सेना शिविर के निकट का है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं.
पुलिस ने इस मामले में विदेशी नागरिक अधिनियम (Foreigners Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जांच एजेंसियां आरोपी के मोबाइल फोन, संपर्कों और भारत में उसकी गतिविधियों की पूरी जानकारी जुटा रही हैं.
aajtak.in