शंकराचार्य विवाद को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या इससे हिंदू वोटों का बंटवारा होगा और बीजेपी की सीटें कम होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो धर्म के आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. इस बयान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य के साथ प्रशासन के बर्ताव पर सवाल उठाया और उचित कार्रवाई की मांग की है.