वाराणसी में BHU में छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर लड़ाई और हंगामा हो गया. BHU के रुइया होस्टल के बाहर पहले एक पीजी छात्र को अन्य छात्रों ने मिलकर पीटा डाला, जिससे बाकी साथी छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस के पहुंचने पर फिलहाल मामला शांत है.