यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस घटना में जिंदा बचे बच्चे ने आजतक के साथ खास बातचीत की है. बच्चे ने बताया कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद थे. उसने बताया कि साजिद ने पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था. उन दोनों को मारने के बाद आरोपी सबसे बड़े बच्चे को भी मारने के लिए दौड़ा पर वो जान बचाकर भाग निकला. सुने वारदात की पूरी कहानी.