उमेश पाल की हत्या में पेशी के सिलसिले में पुलिस कोर्ट में अतीक अहमद को पेश करना चाहती है. इसलिए पुलिस की एक टीम उसे लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल पहुँची है. ऐसे में बीते 15 दिनों के दौरान अतीक की ये दूसरी यूपी यात्रा है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी को दोषी को बक्शा नहीं जायेगा.