लखनऊ में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां पुलिस और वन विभाग की टीम एक ऐसे तेंदुए के पीछे भागती रही जो वास्तव में था ही नहीं. एक युवक ने एआई का उपयोग करके तेंदुए की कुछ तस्वीरें बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं, जिससे आशियाना थाना क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में बंद हो गए.